Thursday, April 18, 2024
Homeअन्यराज्यस्तरीय शैक्षिक महाकुंभ की तैयारी जोरों पर सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं...

राज्यस्तरीय शैक्षिक महाकुंभ की तैयारी जोरों पर सांस्कृतिक एवं शैक्षिक प्रतियोगिताओं की रहेगी धूम, करियर काउंसलर एवं शिक्षाविदों का होगा जमावड़ा कवियों की बहेगी रसदार

प्रतापगढ़. बेल्हा की धरती पर महाकुंभ की तैयारी जोरों से चल रही है जिसमें शिक्षा जगत को आलोकित करने वाली महान विभूतियों का संगम होगा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्र-छात्राओं का व्यापक स्तर पर मार्गदर्शन करने तथा उनका पथ प्रदर्शित करने वाली तमाम महान विभूतियां रूख कर चुकी है प्रतापगढ़ गौरवान्वित है आगामी 16 एवं 17 मार्च 2019 को शैक्षिक महाकुंभ तथा रोजगार मेला का भव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें अद्भुत अंदाज में बीग छात्राओं को उनके रुझान और खुशियों के अनुसार की तैयारी करने व सफलता अर्जित करने के गुर सिखाए जाएंगे जो अलग-अलग क्षेत्रों के अनुभवी लोगों द्वारा अंदाज में होगा दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश के 50 जिलों के शिक्षाविद विद्यार्थी भवन समाजसेवी इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा कई बड़ी कंपनियां कार्य संपन्न करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम में कवियों बाल कलाकार ईद गिरधार बहेगी कमजोर असहाय निर्बल लोगों को निशुल्क वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा


16 मार्च को मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री एवं मॉडल डॉक्टर अंजना सोनी द्वारा शैक्षिक महाकुंभ का शुभारंभ होगा इस मौके पर समाजसेवी बसंत कपाड़िया, इंजीनियर मनोज बच्चन मौर्य ,अमर पाल मौर्य ,श्रीमती इंदिरा कुमारी , अंतरराष्ट्रीय यूथ कमेटी के राज्य समन्वयक श्री विपुल शरण श्रीवास्तव, राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के राज्य समन्वयक वैज्ञानिक डॉक्टर सीएम नौटियाल, रमन साइंस काउंसिल गांधीनगर गुजरात के प्रख्यात गणितज्ञ एवं संचारक डॉक्टर चंद्र मौली जोशी, अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट 54 कैलिफोर्निया के राष्ट्रीय समन्वयक एवं शिक्षा महाकुंभ के उत्प्रेरक मोहम्मद अरहम सिद्दीक, मौर्य बंधुत्व क्लब के राम सजीवन वर्मा उपस्थित रहेंगे
उसके पश्चात डॉ अंजना सोनी द्वारा डिजाइनिंग, मॉडलिंग ,फिल्मी दुनिया में करियर करेंगी राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार प्रौद्योगिकी परिषद नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री नौटियाल तथा रामानुजम साइंस एवं मैथमेटिक्स काउंसिल गुजरात के गणितज्ञ चेयर पर्सन श्री चंद्रमौली जोशी द्वारा 6 से 12 तक विद्यार्थियों के लिए आयोजित विज्ञान एवं गणित मॉडल प्रदर्शनी तथा चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तथा विद्यार्थियों में वैज्ञानिक संचेतना जागृत करने हेतु कार्यशाला मैं विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से रूबरू होंगे इस अवसर पर आधुनिक शिक्षा प्रणाली एवं मूल्यांकन पद्धति पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग कर सकते हैं
दोपहर 1:00 बजे से अंतर्राष्ट्रीय यूथ कमेटी के विपुल शरण श्रीवास्तव विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के लिए मोटिवेशनल सेमिनार एवं पटना में मशहूर स्कूल शिक्षा प्रणाली पर आधारित फैमिली की सफल दास्तां कहानी अभिनव प्रीतम द्वारा रूबरू सुने
दोपहर 2:00 बजे से देश के विख्यात कवियों तथा शाय रो अशोक मुसाफिर नई दिल्ली, राजेश प्रतापगढ़ी, शिव बेदाना कानपुरी एवं टीवी चैनल्स प्रोग्राम्स के विजेता बाल प्रतिभाओं अंकिता बाजपाई लखनऊ, स्वरा त्रिपाठी लखनऊ, हर्षिता चतुर्वेदी प्रयागराज अभिनव त्रिपाठी द्वारा संगीत की मधुर रसधार बहेगी तथा छंदों द्वारा समाज को एक नई दिशा मिलेगी
17 मार्च को प्रातः 8:00 बजे से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के संयुक्त सचिव प्रदीप सिंह द्वारा स्कूली बच्चों में शैक्षिक उन्नयन हेतु संबोधन करेंगे उसके पश्चात पटना के संस्था समाजसेवी शिक्षाविद सेवानिवृत्त डीजीपी अभयानंद जी द्वारा भौतिक की मूलभूत अवधारणा एवं विद्यार्थियों की अभिरुचि पर परिचर्चा करेंगे
प्रातः 10:00 बजे से विभिन्न प्रतियोगी मेडिकल, इंजीनियरिंग ,छात्रवृत्ति प्रतिभा खोज, बैंकिंग, सैन्य सेवा, रेलवे, कॉमर्स ,सिविल सर्विसेज ,वन डे, एग्जाम्स शिक्षक पात्रता, फैशन डिजाइनिंग पॉलिटेक्निक आईटीआई डिप्लोमा, ऑनलाइन स्टडी तथा गेट इत्यादि परीक्षाओं और विश्वविख्यात शैक्षिक संस्थानों मैं प्रवेश परीक्षा हेतु देश के शीर्ष प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थाओं एलेन कोटा ,बंसल कोटा ,जीएस वर्ल्ड नई दिल्ली ,केडी केंपस नई दिल्ली, पहल लखनऊ ,ग्लोबल करियर कानपुर ,शक्ति कोचिंग प्रयागराज, एक्सीलेंट विजन प्रयागराज, किसलिए क्लासेज प्रयागराज, इंजीनियर मोहम्मद राशिद द्वारा विद्यार्थी एवं शिक्षकों हेतु करियर कार्यशाला मैं विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी
शाम 5:00 बजे गणेश शंकर विद्यार्थी निर्माण परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को उपमुख्यमंत्री तथा श्री स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह होगा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिक्षा महाकुंभ के आयोजक एवं समाजसेवी, मौर्य बंधुत्व क्लब के अध्यक्ष राम सजीवन मौर्य ,वरिष्ठ कवि डॉ दयाराम मौर्य, समाजसेवी एवं शिक्षाविद इंजीनियर मोहम्मद अरहम सिद्दीक , आनंद मोहन ओझा, डॉक्टर शिव मूर्ति लाल मौर्य इत्यादि लोग मौजूद रहे.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Prabhathttps://kushinagarlive.com
कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.
RELATED ARTICLES

Most Popular