Home Uncategorized कांग्रेस ने पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे को निष्कासित किया

कांग्रेस ने पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के बेटे को निष्कासित किया

0

उत्तराखंड की राजनीति में आए भूचाल के लिए कांग्रेस पार्टी ने बागी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा को जिम्मेदार पाया है और पार्टी विरोधी गतिविधियों को लिए पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस ने साकेत बहुगुणा को इस पूरे प्रकरण के मास्टरमाइंड के रूप में चिह्नित किया है।

बता दें कि कांग्रेस और बीजेपी अब अपने समर्थक विधायकों को एक-दूसरे की नज़रों से बचाने में लगे हैं। बाग़ी कांग्रेस विधायक बीजेपी विधायकों के साथ गुड़गांव के होटल में हैं तो हरीश रावत समर्थक विधायकों को जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भेज दिया गया है। 28 तारीख़ को हरीश रावत को बहुमत साबित करना है, लेकिन उससे पहले 26 मार्च तक बाग़ी विधायकों को स्पीकर के नोटिस का जवाब देना है, जिसमें पूछा गया है कि क्यों ना दल बदल क़ानून के तहत उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version