Home कुशीनगर समाचार कसया कुशीनगर में कोरोना से 02 की मौत,64 नये मामले सामने आये

कुशीनगर में कोरोना से 02 की मौत,64 नये मामले सामने आये

0

कुशीनगर : सोमवार को कुशीनगर में 64 कोरोना नये संक्रमित मिले वही 02 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी जिनमे एक महिला व पुरूष शामिल है।

कोरोना से 02 लोगों की मौत में एक कुबेरस्थान निवासी हुलिया देवी व कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के रामकोला निवासी सदानन्द की मौत हो गई।

दोनों लोग जिला अस्पताल के L2 कोरोना अस्पताल में भर्ती थे।इन लोगों को लेकर अब तक जिले में कोरोना से 18 लोग की मौत हो चुकी है।

वही नये 64 संक्रमितों की ब्लॉक रिपोर्ट देखें

  • सुकरौली 01
  • कसया -06
  • दुदही – 11
  • फाजिलनगर – 03
  • नेबुआ-नौरंगिया – 02
  • मोतीचक – 01
  • विशुनपुरा – 03
  • हाटा – 02
  • कुबेरस्थान – 08
  • तमकुहीराज – 06
  • कप्तानगंज – 01
  • रामकोला – 14
  • खड्डा – 02
  • अन्य : 02**

अब तक कुल मामले : 2490

अब तक स्वस्थ हुये लोग : 1764

एक्टिव मरीज : 708

कोरोना से मौत : 18

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version