लखनऊ : यूपी एटीएस की वाराणसी की यूनिट ने पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के एजेंट को चंदौली के पड़ाव इलाक़े से राशिद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है।
जो 2018 से आईएसआई के लिये काम कर रहा था तथा सेना की गतिविधियों और उनके स्थानों की फ़ोटो उपलब्ध कराता था।
राशिद 2018 में कराची में अपने मौसी के यहाँ घूमने गया था जहाँ ISI ने अपने जाल में फसा एजेंट के रूप में काम कराने लगे तब से यह देश की खुफिया जानकारी उपलब्ध करा रहा था।बरहाल एटीएस व अन्य एजेंसियां इससे पूछताछ कर रही है।
