डीसीएम व पिकप की आमने-सामने भिड़त में आधा दर्जन लोग घायल

0
1160
Kushinagar news
अपर पुलिस अधीक्षक, अयोध्या प्रसाद सिंह घायलों को अस्पताल भेजवाते हुये

कुशीनगर : शुक्रवार शाम को पडरौना कोतवाली क्षेत्र के जिला मुख्यालय नजदीक रिलायंस पेट्रोल पंप के आगे डीसीएम व पिकप में आमने सामने की जोरदार टक्कर में,

आधा दर्जन लोग घायल हो गये, जिनमे 03 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वही उस रास्ते से गुजर रहे अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह ने घायलों को देख फौरन 

अपने गाड़ी से सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया जहां इलाज जारी है।एएसपी की पहल का सभी ने सराहना की।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.