कुशीनगर में न्यायालय के आदेश पर 2013 से 2021 तक के बरामद शराब को नष्ट किया गया 

0
566
Taryasujan news

कुशीनगर : मा० न्यायालय के आदेश पर जिले के तरयासुजान थाना पर 2013 से 2021 तक के अवैध बरामद शराब को जेसीबी मशीन द्वारा गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया।

इस दौरान क्षेत्राधिकारी फूलचनद कनौजिया सहित तरयासुजान थाना प्रभारी कपिल देव चौधरी और अन्य पुलिस बल मैजूद रहे।

तरयासुजान थाना में 2013 से 2021 तक आबकारी एक्ट में 422 मामले दर्ज हुये थे।जिसमें बरामद 2.5 करोड़ के शराब बरामद हुये जिसमें अंग्रेजी,देशी ,कच्ची शराब, वियर शामिल थे। जिन्हें नष्ट किया गया।

Harendra pandey की रिपोर्ट

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.