Home कुशीनगर समाचार सऊदी में फंसे पिता को मुक्त कराने की मांग को लेकर, दिया...

सऊदी में फंसे पिता को मुक्त कराने की मांग को लेकर, दिया ज्ञापन

0

कुशीनगर: रामकोला थाना के कु्समहि गांव के एक युवक ने सऊदी अरब में फसे अपने पिता को मुक्त कराने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौप कर उचित पहल करने की अपील की है। कु्समही गांव के रवि प्रताप सिंह के दीये जानकारी के अनुसार उनके पिता पवन कुमार सिंह रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब की एक कंपनी में काम करने गए थे। कंपनी से उनका दो साल का करार था परन्तु कम्पनी दो साल से अधिक हो गये , व जो लगभग डेढ़ वषय पहले ही करार समाप्त हो चुका है।कम्पनी ना तो उन्हें घर आने दे रही है ,ना ही उन्हें वेतन दे रही है।रवि के अनुसार उनकी मां की तबीयत खराब है। पीजीआई लखनऊ मं उनका इलाज चल रहा है, लेकिन उनके इलाज सही से नही हो पा रहा है। उनके पिता ही परिवार के एक कमाऊ सदस्य है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version