Home देश BSF की जवाबी फायरिंग में 7 पाक रेंजर्स मारे गए, पाकिस्तान का...

BSF की जवाबी फायरिंग में 7 पाक रेंजर्स मारे गए, पाकिस्तान का इनकार

0

दिल्ली: पकिस्तान के युद्धविराम उल्लंघन की जबाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने सात पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया है। बीएसएफ की फायरिंग में एक आतंकवादी भी मारा गया है। जम्मू के हीरानगर सेक्टर में एक बार फिर पाकिस्तान ने युद्धविराम का उल्लंघन किया। रिपोर्ट के अनुसार

शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने स्नाइपर राइफल से फायरिंग शुरू की थी। पाकिस्तान की इस गोलाबारी में बीएसएफ का एक जवान गुरनाम सिंह घायल हो गया था। गुरनाम सिंह को तुरंत जम्मू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घायल जवान की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। जबाबी कार्रवाई में बीएसएफ ने सात पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया है। बीएसएफ की फायरिंग में एक आतंकवादी भी मारा गया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version