Home कुशीनगर समाचार नाबालिग को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त 04 अभियुक्त गिरफ्तार

नाबालिग को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त 04 अभियुक्त गिरफ्तार

0

aphran

कुशीनगर: कोतवाली पडरौना, एक माह पूर्व अपहृत नाबालिग लडकी को पुलिस ने पडरौना रेलवे स्टेशन से बरामद किया तो वहीं चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्ता किया।गुरुवार को एसपी कार्यालय में इसका खुलासा किया गया बताया गया की पडरौना के दक्षिणी वार्ड निवासी रामजी ऊर्फ मन्नू ने 9 सितंबर को अपनी नाबालिग लड़की 12 वर्ष के अपहरण की सूचना दी। इस पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अपरहणकर्ताओं की खोज बिन में लग गई।लगभग एक माह बाद मुखबीर की खबर पर लडकी को पुलिस ने पडरौना रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया तथा उसकी निशानदेही पर रामप्रवेश, जवाहिर पुत्रगण बरसाती निवासी जंगल विशुनपुरा थाना पडरौना कोतवाली, कैलाश चौधरी निवासी कल्यानपुरा थाना लक्ष्मणगढ़, जिला सीकर, राजस्थान, राजेश चौहान निवासी जंगल विशुनपुर, पडरौना कोतवाली को कुबरेस्थान से गिरफ्तार कर लिया।गौरतलब है की पकड़े गए इन आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पकड़े गये चारों अभियुक्तों के अनुसार अपहरण के बाद वे लड़कियों से शारीरिक संबंध बनाते हैं और बाद में उनको देह व्यापार के लिए गैर राज्यों में बेच देते हैं।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version