Home कुशीनगर समाचार कुबेरस्थान ब्लाक के लिये निर्माण कार्य शुरू

कुबेरस्थान ब्लाक के लिये निर्माण कार्य शुरू

0

कुशीनगर : जिले के कुबेरस्थान को ब्लाक का दर्जा मिलने के बाद बुधवार को ब्लाक परिसर के लिये भूमि पूजन हुआ इसके साथ ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया.

रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को कुबेरस्थान ब्लाक के निर्माण के लिये भूमि संपन्न हो गया साथ ही नये भवन की निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गया.कुबेरस्थान ब्लाक के अंतर्गत 64 ग्राम पंचायते होंगे जिनके विकास की इबारत लिखा जायेगा.

भवन निर्माण पुरे होने तक अस्थाई रूप कुबेरस्थान बाजार के पंचायत भवन में ब्लाक चलाया जायेगा तथा यहाँ का कार्यभार पडरौना ब्लाक के BDO देखगे जो कुबेस्थान ब्लाक के पहले प्रभारी ब्लाक होंगे.

इस दौरान एमएलसी रामअवध यादव,बालेश्वर यादव,जिलाधिकारी कुशीनगर,एव भारी संख्या में सपा नेतओ के साथ-साथ अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version