Home कुशीनगर समाचार कुशीनगर में चुनाव आयोग के उडन दस्ते ने भारी मात्रा में रूपये...

कुशीनगर में चुनाव आयोग के उडन दस्ते ने भारी मात्रा में रूपये बरामद किये

0

कुशीनगर : विधानसभा चुनाव के तारीख घोषित होने के बाद राजनीतिक दलों में प्रचार के साथ आम संसाधन जुटाने में जुट गये है.इसके साथ ही चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारी में जोरो से लगा हुआ है.

इसी क्रम में चुनाव आयोग की तरफ से जिले के एसडीएम कसया के नेतृत्व में बनी जांच टीम में लगे उडन दस्ते ने कुशीनगर के नजदीक नेशनल हाईवे 28 पर दस्ते ने एक फारचुनर गाड़ी से 10.44 लाख रूपये बरामद किये गये.

जिसमे 9.44 लाख रूपये दो हजार के नये नोट शामिल है तथा 100 रूपये के 50 हजार नोट है.

इन रूपये का चुनाव में उपयोग होंने का शक है इस लिये आयोग बारीकी से जाच में जुटा है.

आने वाले दिनों में आयोग की तरफ और सख्ती देखने को मिलेगा क्योंकि जिले में उड़न दस्ते की कई टीम लगातार मॉनिटर कर रही है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version