Home कुशीनगर समाचार बूचड़खाने बंद कराने गयी पुलिस पर हमला, पीएसी सहित भारी पुलिस बल...

बूचड़खाने बंद कराने गयी पुलिस पर हमला, पीएसी सहित भारी पुलिस बल तैनात

0

कुशीनगर : शनिवार दोपहर सूचना पर अवैध रूप से चल रहे बूचड़खाने को बंद कराने गयी पुलिस बल पर हमला करने की ख़बर है.
रिपोर्ट के अनुसार पडरौना कोतवाली के बसहि या बनवीरपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती से अवैध बुचडखाने बंद करा दिये थे.
इसके बावजूद इस कार्य में लोगो ने पशु वध का कार्य कर रहे थे.
सुचना पा कर पडरौना कोतवाल पुलिस बल के साथ जाच करने पहुचे जहाँ पुलिस देखते ही पथराव शुरू कर दिया.
जिसमे कोतवाल की वाहन क्षतिग्रस्त हो गया
तथा कई पुलिसकर्मियो को चोट भी लगी हैं
खबर लिखे जाने तक मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ पीएसी तैनाती हो चुकी है.

हंगामा व पथराव करने वालो से पीएसी बल सख्ती से निपट रहे है वहाँ के आस-पास के लोगो का कहना है की उप्रदव मचाने वालो खदडने के लिये पीएसी ने कई राउंड हवाई फायर भी की है हालांकि इस समंध में आधिकारिक बयान नहीं आया है.

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version