Home कुशीनगर समाचार चर्चित फाजिलनगर अभिषेक वर्मा हत्याकांड व लूट मामले का खुलासा दो गिरफ्तार

चर्चित फाजिलनगर अभिषेक वर्मा हत्याकांड व लूट मामले का खुलासा दो गिरफ्तार

0

कुशीनगर (प्रभात) जिले के फाजिलनगर में चर्चित स्वर्ण व्यवसाई की हत्या व लूट का खुलासा शनिवार को पुलिस ने कर दिया जिस में शामिल दो अभियुक्तो को को मीडिया के सामने पेश किया गया.

हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हरिगोविंद मिश्र ने बताया कि 6 अक्टुबर 2017 को फाजिलनगर कस्बे मे स्वर्ण व्यवसायी अभिषेक कुमार व नन्दलाल वर्मा को गोली मारकर जेव्लर्स की लूट की गयी जिसमे अभिषेकं की मौत हो थी वहीं नन्दलाल वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये थे.

इस समंध में परिजनो द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमे पटहेरवा पुलिस लगातार सघन अभियान के तहत लूटेरो को गिरफ्तार करने मे लगी हुयी थी जिसमे क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज ने तीन थानो की कप्तानगंज, सेवरही व पटहेरवा की संयुक्त टीम गठन का हत्यारे लूटेरो को आखिरकार 27 अक्टुबर शुक्रवार को लबनिया चैराहा से इस हत्याकांड और लूट में शामिल लोगो को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली.

टीम द्वारा अभियुक्त अमीर आलम उर्फ मुन्ना पुत्र हसन निवासी चन्दर पुर सेखपट्टी थाना भितहा जिला बगहा पश्चिमी चम्पारण बिहार व अशोक सिंह पुत्र रामजीत सिंह निवासी खजुराहा भोरे थाना भोरे जनपद गोपालगंज विहार को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक कट्टा, 2 जिन्दा कारस्तुस, 12 वोर व एक पिस्टल 32 वोर व 5 जिन्दा कारतुस.

लुट की हुई का जव्लेर्स समान में से चादी के दश जोड़ी पायल,एक दर्जन चादी की अगुठी,बिछिया 108 चादी की, एक चादी का लाकेट, पाच जोङी कान टप्स, पिला धातु सोना, एक पिली धातु की अंगुठी दो पिली धातु का लाकेट दो टप्स पिली घातु व 9 पिली धातु नाक के किल 5 जोङी कान का टप्स लङी बरामद किया गया.

उन्होंने कहा की पुलिस की पुछ ताछ मे अभियुक्तो ने बीते 6 अक्टुबर 2017 को फाजिलनगर मे स्वर्णकार को गोली मार कर सोना चादी का आभूषण व पैसा लुटने की घटना मे शामिल होना स्वीकार कर लिया. है इस घटना मे हमलोगो के अलावा विकाश पाण्डेय व सकलैन भी घटना मे शामील थे मुन्ना खा ने बताया कि मै पुर्व मे फाजिलनगर मे ही घर बना कर रहता था.

तथा यहाँ के सभी इलाको गलियों बखूबी परिचीत था घटना की रेकी मेरे द्वारा तथा सकलैन द्वारा पुर्व मे करके अनुमान लगाया गया कि लगभग 20-25 लाख का जेव्लर्स होगा दिवाली त्यौहार से पुर्व दुकान् बन्द करते समय घर ले जाते होंगे. जिस पर योजना बना कर 6.10.017 को रात करीब 8 बजे गोली मार कर लुट लिये थे, आज अपने हिस्से के लुट के गहने को बेचने जा रहे थे तब तक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम मे शामिल उ0नि0 निर्भय कुमार सिंह थानाध्यक्ष पटहेरवा, उ0नि0 श्यामलाल यादव थानाध्यक्ष कप्तानगंज, उ0नि0  श्रीप्रकाश यादव थानाध्यक्ष सेवरही, उ0नि0 राजीव कुमार सिंह थाना पटहेरवा विकाश कुमार यादव, हीरालाल गुप्ता, जयराम् सिंह, अखिलेश तिवारी, रामसवरुप यादव, सन्तोष कुमार यादव, चन्दन कुमार शामिल रहे.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version