Home कुशीनगर समाचार खड्डा में 33/11 केवीए का नये विधुत केंद्र का हुआ लोकार्पण

खड्डा में 33/11 केवीए का नये विधुत केंद्र का हुआ लोकार्पण

0

कुशीनगर :सोमवार को खड्डा विधानसभा के शहरी क्षेत्र के लिए केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय की आईपीडीएस योजना के अंतर्गत 33/11 केवीए के नये विधुत केन्द्र का लोकार्पण सांसद राजेश पाण्डेय और विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने किया.

जिससे अब शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी.वहीं अब शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के फीडर अलग-अलग काम करेंगे, जिससे बिजली की सप्लाई में आने वाली दिक्कत भी खत्म होगी और बिजली भी सुचारू रूप से सप्लाई हो सकेगी.

इस दौरान सांसद राजेश पाण्डेय, बिधायक जटाशंकर त्रिपाठी,बीजेपी के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे.

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version