Home कुशीनगर समाचार कसया हेतिमपुर में फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट ने पैराशूट का प्रयोग कर बचाई...

हेतिमपुर में फाइटर प्लेन क्रैश, पायलट ने पैराशूट का प्रयोग कर बचाई जान

0

कुशीनगर : गोरखपुर वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के बाद वायु सेना का जगुआर लड़ाकू विमान हेतिमपुर के भैसहां सदर टोला के पास क्रैश हो गया जिसमे पायलट सुरक्षित है, पायलट ने पैराशूट का प्रयोग कर बचाई जान है.

ख़बर के बाद जिले के पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारियों ने मौके पर जाएजा लिया,वहीं गनीमत रही की लड़ाकू विमान आबादी वाले ईलाका में नहीं गिरा वरना बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकता था.वहीं वायु सेना ने घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं.

इस समंध और जानकारी जुटाने का प्रयाश जारी है..आप बने रहे अपने कुशीनगर न्यूज़ के साथ.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version