Home कुशीनगर समाचार तरयासुजान में 20 वर्षीय युवक का शव बगीचे में फंदे से लटकता...

तरयासुजान में 20 वर्षीय युवक का शव बगीचे में फंदे से लटकता मिला…

0

कुशीनगर : तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव गडहिया चिंतामड़ी में गांव के समीप बगीचे में 20 वर्षीय युवक का शव पेड़ से बधे फंदे से लटकता मिला है।जिसकी पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव बेदुपार निवासी 20 वर्षीय सतेंद्र कुशवाहा पुत्र नगीना कुशवाहा के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने पेड़ से शव उतार अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।वही घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का कहना है कि रिस्तेदारी जाने के लिए कल घर से निकला था।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version