Home कुशीनगर समाचार रामकोला में विवाद के दौरान हुई फायरिंग,दो सगे भाइयों को लगी गोली…

रामकोला में विवाद के दौरान हुई फायरिंग,दो सगे भाइयों को लगी गोली…

0
प्रतीकात्मक

कुशीनगर : रामकोला थाना क्षेत्र के देवरिया बाबू गांव में दो पक्षों में जेसीबी चलवाने के विवाद में फायरिंग होने की ख़बर मिली है जिसमे दो लोगों को गोली लगी है जिनकी गंभीर हालत को देखते हुये मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया है।
वही मामला तनावपूर्ण देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है। बताया जा रहा है जेसीबी चलवाने को लेकर सगे भाइयो और दूसरे पछ के गांव के ही युवक में विवाद चल रहा था जिसमे युवक ने दोनों भाइयो रणवीर उर्फ बड़े और जयवीर पर फायर कर दिया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version