Home देवरिया न्यूज़ हिन्दी जंगल से भटक कर गाँव में आये तेंदुए को वन विभाग की...

जंगल से भटक कर गाँव में आये तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ जंगल में छोड़ा…

0
साभार- ANI

देवरिया : शुक्रवार को गौरी बाजार थाना क्षेत्र के बिरवा गाँव में जंगल से भटक कर एक घर में घुस गया जिसके बाद पुरेगाँव इलाके में ख़बर फ़ैल गयी लोगों में इसको लेकर दहसत कायम हो गया लोगों ने किसी तरह उसे कमरे में बंद कर चारों तरफ से घेराबंदी कर पुलिस और वन विभाग को सूचित किया.

मौके पर पहुची वन विभाग और पुलिस की टीम काफ़ीप्रयाश के बाद जाल के माध्यम से किसी तरह पकड़ कर ले गयी उसके बाद गाँव वालो ने राहत की साँस ली.  

साभार- UttarPradesh.ORG News


Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version