Home देवरिया न्यूज़ हिन्दी पत्नी की हत्या के मामले में रिटायर्ड CISF जवान और भांजा गिरफ्तार…

पत्नी की हत्या के मामले में रिटायर्ड CISF जवान और भांजा गिरफ्तार…

0

देवरिया : बीते 13 मार्च को जिले के खामपार थाना क्षेत्र अंतर्गत करजानिया पुल के निचे एक महिला की सर कटी लाश बरामद हुई थी जहा मृतका की पहचान बरईपार गांव के कमलेश पाण्डेय(50) के रूप में हुई थी.इस मामले में मृतका के भाई ने हत्या का आरोंप उसके पति सहित उसके घर वालो पर आरोंप लगाते हुये तहरीर दिया था.

अब इस मामले में पुलिस ने जाँच के बाद मृतका के पति विजय पाण्डेय जो सीआईएसएफ से रिटायर्ड है तथा भांजे दीपक तिवारी को गिरफ्तार किया है जहा रिटायर्ड जवान ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है तथा हत्या की वजह पत्नी के अवैध समंध होने व गाँव ज्वार में बदनाम होने तथा शुरू से ही परिवार के प्रति लापरवाह बताया है और हाल में ही बेटी का तय रिश्ता भी टूटने का कारण बताया है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version