Home कुशीनगर समाचार कुशीनगर में तैनात यूपी-100 के सिपाही ने, डीजीपी से पूछे 03 सवाल,...

कुशीनगर में तैनात यूपी-100 के सिपाही ने, डीजीपी से पूछे 03 सवाल, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल…

0

कुशीनगर : जिले के यूपी-100 में तैनात हेड कांस्टेबल द्वारा सूचना अधिकार के तहत मांगी गयी तीन जानकारी का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पत्र की पृष्टभूमि देखे तो यहाँ सिपाही जनार्धन सिंह ने अपनी पत्नी की अक्सर बीमार होने तथा पत्नी का ईलाज गोरखपुर एम्स में होने का हवाला देकर पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर, परिक्षेत्र के यहाँ प्रार्थना पत्र देकर अपनी तैनाती कुशीनगर से गोरखपुर करने की मांग की।

परन्तु प्रार्थना पत्र को अस्वीकार कर दिया गया।अब इसे लेकर हेड कांस्टेबल जनार्दन सिंह द्वारा पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) से जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत तीन सूचनाएं मांगी गयी है।

01- मेरा प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया गया.कृपया कारण सहित प्रमाणित आख्या दे।

02- श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर श्री जयनारायण सिंह का

गृह जनपद आजमगढ़ है, किस शासनादेश के अंतर्गत जनपद गोरखपुर में नियुक्त है,

प्रमाणित प्रति उपलब्ध करावें

03- यदि प्रार्थी के पत्नी के साथ कोई घटना/दुर्घटना होती है, तो इसकी जिम्मेदारीकिसकी होगी, बताने का कष्ट करे।

हेड कांस्टेबल जनार्दन सिंह मूल रूप से आजमगढ़ जनपद के निवासी है जो 20 माह बाद सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version