Home कुशीनगर समाचार गुम हुये मोबाइल फ़ोन को सर्विलांस सेल ने किया बरामद, पुलिस अधीक्षक...

गुम हुये मोबाइल फ़ोन को सर्विलांस सेल ने किया बरामद, पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल मालिकों को सौंपा…

0

कुशीनगर : जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये गुमशुदा मोबाईल फ़ोन के प्रार्थना पत्रों को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र द्वारा जांच व बरामदगी हेतु सर्विलांस टीम निर्देशित किया गया था।

जिसके क्रम में सर्विलांस टीम द्वारा मन्टू खरवार, आकाश मिश्रा, अखिलेश दीक्षित, रविन्द्र गुप्ता, चन्द्रशेखर, तबरकुन्निसा, राजेश चौहान, अमित तिवारी, नीरज दुबे, पवन कुमार आदि कुल 25 गुमशुदा स्मार्टफोन बरामद किया गया।

जिसकी कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपये तक बतायी जा रही है।

सर्विलांस टीम द्वारा बरामद की गई 25 मोबाइल फ़ोन को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने मोबाइल मालिकों को सौंपा गया।वही अपना खोये हुये मोबाइल फ़ोन को प्राप्त कर लोग खुश दिखे तथा पुलिस अधीक्षक को बरामदगी के लिये सराहा।

मोबाइल गुम या चोरी हो तो क्या करें :

1- अगर आपका स्मार्टफोन कही गुम या चोरी होता है तो इसकी बरामदगी के लिये मोबाइल फ़ोन के कागजात के साथ, पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक प्रार्थना पत्र,लिख पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाकर उनसे मिल प्रार्थना पत्र सौपे।

जहाँ उनके निर्देश पर आपके प्रार्थना पत्र को सर्विलांस टीम को बरामदगी व कार्यवाही के लिये भेज दी जायेगी।

2- दूसरा विकल्प यह है कि आप UP COP एप से गुमशुदगी की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कर उसके प्रति,मोबाइल कागजात के साथ सर्विलांस सेल से संपर्क कर सकते है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version