Home अन्य दुल्हन सजाने के लिये लगायी थी महिला टीचर्स की ड्यूटी,मामला बिगड़ता देख...

दुल्हन सजाने के लिये लगायी थी महिला टीचर्स की ड्यूटी,मामला बिगड़ता देख रद्द किया गया…

0

सिद्धार्थनगर :बेसिक शिक्षा मंत्री के गृह जनपद में 28 जनवरी को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय पर शादियां होनी थी।

जहाँ दुलहनों को सजाने के लिये नौगढ़ के खण्ड शिक्षा अधिकारी ध्रुव प्रसाद द्वारा 20 महिला अध्यापको की ड्यूटी लगायी गयी।आदेश की कॉपी सामने आने पर खुब हंगामा हुआ।

तथा सोमवार देर शाम बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ सूर्यकान्त त्रिपाठी द्वारा विवाह कार्यक्रम से महिला अध्यापको की ड्यूटी को रद्द कर दिया गया वही खण्ड शिक्षा अधिकारी पर कार्यवाही की बात कही।

इस मामले में चर्चा है कि बेसिक शिक्षा मंत्री की निगाह में अपनी सेवा देकर वाहवाही चाहते थी खण्ड शिक्षा अधिकारी पर हो गया इसके उल्टे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version