Home कुशीनगर समाचार साइबर क्राइम थाना का उद्धघाटन,साइबर क्राइम मामलों पर होगी प्रभावी कार्यवाही…

साइबर क्राइम थाना का उद्धघाटन,साइबर क्राइम मामलों पर होगी प्रभावी कार्यवाही…

0

गोरखपुर :मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित महिला थाना के समीप गोरखपुर में बने नव निर्मित में रेंज का पहला साइबर क्राइम थाने का उद्धघाटन डीआईजी रेंज राजेश डी मोदक ने किया।

जहाँ मंडल के चारों जनपदों कुशीनगर,देवरिया, महराजगंज, एवं गोरखपुर के साइबर क्राइम से जुड़े मामले देखें जायेगे।

जिसके लिये प्रदेश सरकार ने 5 फरवरी को कैबिनेट बैठक में प्रदेश के 16 परीक्षेत्रीय मुख्यालय पर साइबर क्राइम पुलिस थाना खोलने की मंजूरी दी थी जिसमें बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़ कानपुर, झांसी, प्रयागराज, चित्रकूट ,गोरखपुर देवीपाटन, बस्ती, वाराणसी ,और आजमगढ़, मिर्जापुर, अयोध्या, शामिल थे।

साइबर क्राइम थाना में आईटी एक्ट के अंतर्गत समस्त अपराधों की रोकथाम, इंटरनेट का प्रयोग कर धोखाधड़ी के मामलों को देखा जायेगा।

अभी जनपदों में साइबर क्राइम से जुड़े मामले साइबर सेल देखती है।

साइबर थाना गोरखपुर सीयूजी नंबर एव ईमेल (Cyber Thana CUG  No & Email) : 7839876674 & cyber.ps.gkr@gmail.com

साइबर थाना कुशीनगर,साइबर थाना देवरिया,साइबर थाना महराजगंज,यहाँ अभी साइबर थाने वर्तमान में संचलित नहीं है परन्तु यहाँ  के सभी मामले गोरखपुर साइबर थाना में देखे जायेगे।

प्रश्न – साइबर थाना गोरखपुर कहा है ? 

उत्तर – साइबर थाना गोरखपुर पुलिस लाइन एरिया में महिला थाना के पास है.जो गोरखपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक तथा धर्मशाला रोड मार्ग पर है.  

#cybercrimethanakushinagar #cybercrimethanDeoria #cybercrimethanainup

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version