Home गोरखपुर गोरखपुर विश्वविद्यालय की 07 जुलाई से होने वाली परीक्षा स्थगित

गोरखपुर विश्वविद्यालय की 07 जुलाई से होने वाली परीक्षा स्थगित

0

गोरखपुर :गोरखपुर विश्वविद्यालय व उससे संबद्ध महाविद्यालयों के बाकी बचे पेपर की परीक्षा जो 07 जुलाई से होने वाली थी।

उसे गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा फ़िलहाल स्थगित कर दिया है।साथ शासन से अगले निर्देश के क्रम में सूचना अलग से जारी करने का बात कही है।

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय द्वारा बाकी बची पेपर के लिये जारी किये गये आदेश के बाद से छात्र संगठनों द्वारा उसका विरोध किया जा रहा था।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये परीक्षा को स्थगित करने की दबाव लगातर विश्वविद्यालय पर पड़ रहा था।आखिर इन्हें पीछे हटना पड़ा,अब देखना है शासन से क्या निर्देश जारी होते है।जिसका सबको इंतज़ार रहेगा।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्थगित परीक्षा की आदेश कॉपी डाऊनलोड करें

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version