Home कुशीनगर समाचार पटहेरवा मुंबई से लौटे युवक की मौत,कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार

मुंबई से लौटे युवक की मौत,कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार

0

कुशीनगर :पटहेरवा थाना क्षेत्र के गांव भठवा भगत में मुंबई से लौटे एक युवक की मौत हो गयी।परिवार वालों ने तुरंत दूरी बना ली।

ग्रामीणों की सूचना पर एम्बुलेंस पहुँची परन्तु कर्मियों के पास पीपी किट नही होने से शव को ले जाने से मना कर दिया।

पीपीकिट का व्यस्था होने पर शव को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत एतिहात बरतते हुये अंतिम संस्कार कर दिया गया।

दरअसल युवक मुंबई जहां काम करता था वहाँ उसके मालिक व उसकी पत्नी दोनों कोरोना संक्रमित थे।इस लिये आशंका थी कि युवक भी इसके चपेट में ना हो।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version