Home अन्य अभिनेता Sonu Sood ने शुरू किया Pravasi Rojgar वेबसाइट,मिलेगा कामगारों को मौका

अभिनेता Sonu Sood ने शुरू किया Pravasi Rojgar वेबसाइट,मिलेगा कामगारों को मौका

0

मुम्बई :Sonu Sood Pravasi Rojgar (प्रवासी रोजगार) कोरोना महामारी और देश मे जारी रहे लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों के लिये बेहतरीन कार्य करने वाले अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने अब प्रवासी मजदूरों के लिये रोजगार उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है।

जिसके लिये उन्होंने एक वेबसाइट www.pravasirojgar.com तथा एक टोल फ्री नंबर 1800 121 664422 जारी किया है।(sonu-sood-pravasi-rojgar-website-and-toll-free-no)

जहां आप अपने हुनर के हिसाब से रोजगार के लिये पंजीकृत करा सकते है।जो एक बेहद सरल प्रक्रिया से हो जाती है।

जिसके बाद उनकी टीम आपके हुनर व ट्रेड के हिसाब से आपके लिये रोजगार तलाश आपको सूचित करेगी।

कौन-कौन से रोजगार के लिये कर सकते है पंजीकृत :

आधिकारिक साइट पर दिये जानकारी के अनुसार portal या टोल फ्री नंबर द्वारा निम्न ट्रेड के लिये Apply कर सकते।

  • मशीन ऑपरेटर
  • डीटीपी ऑपरेटर
  • कुक/सेफ
  • प्लम्बर
  • Accountent
  • सिलाई/कढ़ाई/बुनाई
  • होम care attendent
  • Bike assembly
  • वेल्डर
  • ऑपरेटर
  • अन्य
sonu-sood-pravasi-rojgar-website-and-toll-free-no
sonu-sood-pravasi-rojgar-website-and-toll-free-no

How to Apply(कैसे करें)

अगर आप इंटरनेट चलाना नही जानते है तो आपके लिये बेस्ट option टोल फ्री नंबर है।इसे अपने मोबाइल फ़ोन से डायल करें।

और वहाँ से मांगी जा रही जानकारी को सही-सही उप्लध कराये।

और अगर आप इंटरनेट का प्रयोग कर वेबसाइट खोल सकते है।तो ऑनलाइन अपने मोबाइल नंबर दर्ज कर,otp दर्ज कर अपनी बेसिक जानकारी देते हुये पासवर्ड बना Signup कर सकते है।

उसके बाद login होते ही अपने कुशलता के अनुसार रोजगार के लिये पंजीकृत कर सकते है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version