Home कुशीनगर समाचार तमकुहीराज सरकार यह समझे कि ‘उड़नखटौले के सर्वे’ से लोगों को राहत नहीं...

सरकार यह समझे कि ‘उड़नखटौले के सर्वे’ से लोगों को राहत नहीं मिलती

0

कुशीनगर :शनिवार को तमकुहीराज से विधायक व यूपी काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अपने विधानसभा के बाढ़ प्रभावित इलाकों में गये व उनका हालचाल लिया।

साथ ही अब तक इन प्रभावित लोगों के लिये सरकार या जिला प्रशासन द्वारा अब कोई राहत का पहल ना करने पर नाराजगी व्यक्त की।

वही शुक्रवार को जिले में बँधे की मरम्मत व बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने आए प्रदेश के जल मंत्री द्वारा केवल हेलीकॉप्टर से दौरा करने को लेकर सरकार पर तंज कसा “सरकार यह समझे कि ‘उड़नखटौले के सर्वे’ से लोगों को राहत नहीं मिलती”

बाढ़ गस्त इलाकों के दौरा करने के बाद विधायक अजय कुमार लल्लू ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि

स्थिति बड़ी विकट है,रास्ते पानी में विलीन हो चुके है। महामारी में लोगों के पास काम नहीं है, राहत के नाम पर सरकार छलावा कर रही है।

लोगों का दैनिक कार्य ठप पड़ा है,मवेशियों के चारे का संकट है,लोगों के पास राशन नहीं है। प्रशासन सुस्त है,प्रभावित गांवों में प्रशासन और सरकार का कोई भी अमला ग्रामीणों की सुधि के लिए अब तक नहीं पहुंचा है। ग्रामीण सीने तक पानी में आने – जाने को मजबूर है।कई जगह नदी होने के नाते नावों का सहारा लेना पड़ रहा है। 

अपनी विफलताओं को न छुपाएँ भाजपा सरकार। दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप बन्द करें।

सरकार यह समझे कि ‘उड़नखटौले के सर्वे’ से लोगों को राहत नहीं मिलती।सरकार तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version