Home कुशीनगर समाचार सेवरही युवक की संदिग्ध मौत,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप,08 पर मुकदमा दर्ज

युवक की संदिग्ध मौत,परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप,08 पर मुकदमा दर्ज

0

कुशीनगर :बुधवार सुबह सेवरही थाना क्षेत्र के गांव धुरिया इमिलिया के राजीव गुप्ता पुत्र रघुनाथ गुप्ता का शव पड़ोसी गांव के अहिरौली हनुमान सिंह गांव में ओमप्रकाश शर्मा के दरवाजे पर मिला।

मृत युवक के परिजनों ने इसकी सूचना सेवरही थाना में देते हुये अपने बेटे की हत्या करने का आरोप ओमप्रकाश शर्मा के परिवार पर लगाया तथा तत्काल कार्यवाही की मांग को लेकर तमकुही-सेवरही पर जाम लगा दिया।

मौके पर पहुँचे अधिकारियों ने किसी तरह समझा व कार्यवाही का आश्वासन देकर उन्हें मनाया।

इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या प्रसाद सिंह ने जारी बयान में बताया कि मृतक युवक के पिता की तहरीर पर हत्या का मामला 08 लोगों पर दर्ज किया गया है।

शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही होगी।

वही उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश शर्मा के परिवार का कहना है कि 28 जुलाई को राजीव गुप्ता के विरुद्ध सेवरही थाने में उनके लड़की संजना से छेड़खानी और मारपीट करने के मामले में मुकदमा दर्ज है।

जिससे वह नाराज होकर मेरे दरवाजे पर आत्महत्या किया है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version