Home कुशीनगर समाचार कसया कुशीनगर में छठ घाट निर्माण को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

कुशीनगर में छठ घाट निर्माण को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

0

कुशीनगर : गुरुवार सुबह कसया थाना क्षेत्र के खेसारी गिदहा गांव की सैकड़ो छठ व्रती महिलाओं ने गांव पोखरे पर छठ घाट निर्माण कराने को लेकर रास्ता जाम कर ईंट रख छठ गीत गाते हुये प्रदर्शन किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें मनाने की पूरी कोशिश किये परन्तु नाराज महिलाओं के सामने विफल हुये।

आखिर में कसया के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा(IAS) ने मौके पर पहुँच महिलाओं की बात सुनकर समस्या का समाधान कराने के आश्वासन देकर किसी तरह मनाया।

क्या है मामला – दरअसल बताया जा रहा है कि गांव के पोखरे व खलियान की जमीन का मामला लंबे अरसे से न्यायालय में चल रहा है।

इस कारण वहां कोई पक्का छठ घाट निर्माण नही पाता, तथा लोग अस्थाई रूप से ही बना कर पूजा अर्चना करते हैं।

अब इसी जगह महिलाओं की मांग थी कि प्रशासन इस मामले पर ध्यान दे कि जिससे यहां पक्का छठ घाट लोग बना सके।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version