Home कुशीनगर समाचार कप्तानगंज दुर्घटना में टेम्पो सवार 04 मजदूरों की मौत, 03 घायल

दुर्घटना में टेम्पो सवार 04 मजदूरों की मौत, 03 घायल

0

कुशीनगर : शनिवार देर शाम रामकोला थाना क्षेत्र के खोटही काशी टोले के समीप एक दुर्घटना में टेम्पो सवार चार मजदूरों की मौत हो गयी तथा तीन घायल हो गये।

बताया जा रहा है कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव पटखौली निवासी राजू ,विन्द्रेश, निगम और मुन्ना नाम के चारों लोग बोरिंग का काम करते थे।

यह लोग नेबुआ-नौरंगिया के विजयपुर से हैंडपम्प बोरिग कर टेम्पो से घर लौट रहे थे की उनके टेम्पो में बड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें यह चारों लोग आ गये।

आस पास के लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को बुलवाया जिन्हें कप्तानगंज सीएचसी।ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने इन सभी चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया।

वही अन्य 03 लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज चल रहा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version