Home कुशीनगर समाचार सेवरही जब कुशीनगर में एटीएम से 500 रुपये की जगह 2500 रुपये निकलने...

जब कुशीनगर में एटीएम से 500 रुपये की जगह 2500 रुपये निकलने लगे,15 लाख की हो गयी निकासी

0

कुशीनगर : जिले के एटीएम में तकनीकी खराबी आने के कारण 500 की जगह 2500 रुपये एटीएम देने लगा, और उनके खाते से पैसे कट भी नही रहे थे।

जब तक इस तकनीक खामी का पता चलता तब तक एटीएम से 15 लाख रुपये की लोगों ने निकासी कर ली थी।

आनन फानन में बैंक कर्मियों ने एटीएम मशीन में कार्ड लगाये गये एटीएम कार्ड के ग्राहकों के बारे जानकारी जुटा कर थाने में तहरीर सौंपा।जिसके बाद बहुत से लोगों ने पैसे वापस किये है।

यह मामला है कुशीनगर जनपद के सेवरही कस्बे के बैंक ऑफ इंडिया बैंक एटीएम का जहाँ तकनीकी खामी के चलते जब लोगों ने ज्यादा नगद धनराशि की निकासी किया।

बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति एटीएम से 500 रुपये निकाला तो उसे 2500 रूपये निकले,यह देख वह हैरान रह गया साथ ही उसके खाते से कटौती भी नही हुई थी।

जिसके बाद कई लोगों ने 500 रुपये निकालने का विकल्प दिया तो सभी को 2500 रूपये निकलने लगे,यह ख़बर जैसे ही फ़ैली पैसा निकालने वालों की होड़ मच गई।

देखते ही देखते एटीएम से 15 लाख रुपये निकल गये वही पुलिस का कहना है कि सभी पैसे निकालने वालों से पैसे वापस कराये जाएंगे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version