Home कुशीनगर समाचार पडरौना कुशीनगर मेडिकल कॉलेज का डिजाइन तैयार,लोक निर्माण विभाग को मिली जिम्मेदारी

कुशीनगर मेडिकल कॉलेज का डिजाइन तैयार,लोक निर्माण विभाग को मिली जिम्मेदारी

0

कुशीनगर : जिले में बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिये इसका डिजाइन शासन से आ चुका है।

तथा इसका निर्माण कार्य कराने का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को मिला है।

जिस पर अब जल्द ही लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्य शुरू करने का उम्मीद है।

पढ़ाई व दवाई होंगे अलग-अलग – कुशीनगर में बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई व दवाई अलग-अलग होंगे, यानी कि एमबीबीएस की पढ़ाई पडरौना तहसील क्षेत्र के गांव रामपुर स्थित कृषि विभाग के फार्म की 13 एकड़ की जमीन पर बनेगा।

वही इससे जुड़े 250 बेड का अस्पताल जिला अस्पताल से सटे व कलेक्ट्रेट के पीछे 02 एकड़ की जमीन पर बनेगा।

साथ ही जिला अस्पताल के पीछे की खाली जमीन पर कर्मियों के लिये आवास बनेंगे।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version