Home Twitter Trending जाने #IndiaAgainstPrivatisation & #BankStrike ट्रेंड क्या है ?

जाने #IndiaAgainstPrivatisation & #BankStrike ट्रेंड क्या है ?

0

पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार सरकारी बैंकों के बड़े संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा घोषित 15 व 16 मार्च को बैंक कि हड़ताल जारी है।

जिसका मकसद सरकार द्वारा सरकारी बैंको के निजीकरण बंद करने का है।इसी के तहत ट्विटर पर IndiaAgainstPrivatisation & #BankStrike ट्रेंड कर रहा है।

इसके पूर्व 09 मार्च को भी ट्विटर पर नंबर 1 पर #bankbachao_deshbachao ट्रेंड कराया गया था। जिसे सरकारी बैंकों के बड़े संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा इस माह के 15 व 16 मार्च को होने वाले बैंक हड़ताल को सफल बनाने के लिये ट्विटर ट्रेंड के माध्यम से सुर्खियों में लाया गया था ।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version