Home प्रदेश यूपी बोर्ड परीक्षा अब 08 मई से, पंचायत चुनाव के चलते परीक्षा...

यूपी बोर्ड परीक्षा अब 08 मई से, पंचायत चुनाव के चलते परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव

0

प्रयागराज : यूपी बोर्ड की 10 वी और 12वी की परीक्षा अब 08 मई से शुरू होंगी।जो पहले 24 अप्रैल से शुरू होनी थी।

लेकिन प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के मद्देनजर बोर्ड ने अब परीक्षा को 08 मई से कर दिया है।जो 28 मई तक चलेगा।

परीक्षा की नई जारी समय सारणी के अनुसार 08 मई को हाईस्कूल का हिन्दी प्रारंभिक हिन्दी तथा इंटरमीडिएट का भी हिन्दी सामान्य हिन्दी का पेपर है।

नीचे क्लिक कर नई टाइम टेबल डाऊनलोड कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड की परीक्षा कब से शुरू है ?

यूपी में पंचायत के मद्देनजर बोर्ड ने अब नई टाइम टेबल जारी किया है। जहां अब परीक्षा 08 मई से शुरू होंगी जो पहले 24 अप्रैल से होनी थी।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version