Home कुशीनगर समाचार बरवापट्टी बरवापट्टी थाने में तैनात रहे दरोगा व सिपाही का पुराना वीडियो वायरल,...

बरवापट्टी थाने में तैनात रहे दरोगा व सिपाही का पुराना वीडियो वायरल, जाने पूरा मामला…

0
Kushinagar viral video

कुशीनगर : दिनांक 31.03.2022 को सोशल मीडिया पर थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर का एक ढेड़ वर्ष पुराना वीडियो क्लिप वायरल हुआ,

जिसमें दारोगा एक केस से जुड़े व्यक्ति से मुक़दमे से नाम व धारा हटाने के लिये पैसे की लेनदेन की बात करते दिख रहे है।

वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेकर जांच कराई गई जिसमें प्रथम दृष्टया दोष होने पर इस मामले में एक हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव जो जटहा बाजार थाना में तैनात थे अब लाइन हाजिर कर सीओ सदर से जांच के आदेश हुआ है।

वही दरोगा सर्वदेव सिंह का गैर जनपद बहराइच स्थानांतरण होने पर वहाँ के पुलिस अधीक्षक को इन पर कार्यवाही के लिये रिपोर्ट भेजा जा रहा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version