Home ब्लॉग कुशीनगर सीडीओ की नई जिम्मेदारी गुंजन द्विवेदी को, 2019 बैच यूपी कैडर...

कुशीनगर सीडीओ की नई जिम्मेदारी गुंजन द्विवेदी को, 2019 बैच यूपी कैडर की है आईएएस अधिकारी

गुंजन द्विवेदी( IAS) बनी कुशीनगर की नई सीडीओ, इसके पूर्व देवरिया में थी जॉइंट मजिस्ट्रेट

0

कुशीनगर : शासन द्वारा 23 अगस्त को देर रात प्रदेश के 13 आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र बदलाव व प्रमोशन दिया है।जिसमें एक कुशीनगर जनपद भी शामिल है।

कुशीनगर में अब सीडीओ(CDO Kushinagar) यानि मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी गुंजन द्विवेदी को, 2019 बैच यूपी कैडर की है आईएएस अधिकारी है, इन्हें मिला है।

जो अभी देवरिया जनपद में जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर कार्य देख रही थी।

नई सीडीओ के बारे कुछ जानकारी मीडिया में है जो आप लोगों को जाननी चाहिये।

गुंजन द्विवेदी( IAS) को UPSC की परीक्षा में दो बार असफलता मिली ओ भी प्री में, लेकिन तीसरे प्रयास में इन्होंने सफलता प्राप्त किया तथा आल इंडिया UPSC रैंक में 9वां रैंक हासिल किया।

इनके पूर्व जिले में सीडीओ के पद अनुज मालिक(IAS) सेवा दे रही थी,जिनका ट्रांसफर व प्रमोशन हो गया था।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version