Home कुशीनगर समाचार विशुनपुरा पैसे लेनदेन का ऑडियो वायरल होने पर विशुनपुरा थाना के दरोगा रामेश्वर...

पैसे लेनदेन का ऑडियो वायरल होने पर विशुनपुरा थाना के दरोगा रामेश्वर यादव लाइन हाजिर

विशुनपुरा थाना पर तैनात उप निरीक्षक रामेश्वर यादव एक सप्ताह के बीच दो अलग अलग मामलों में सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे

0
Vishunpura thana

कुशीनगर : विशुनपुरा थाना पर तैनात उप निरीक्षक रामेश्वर यादव एक सप्ताह के बीच दो अलग अलग मामलों में सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे।

और आखिरकार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कार्यवाही करते हुये लाइन हाजिर कर दिया है।

अभी पिछले माह भी इसी थाने के एसओ सहित आधा दर्जन लोग लाइन हाजिर हुये थे।लेकिन इसके बावजूद यहां तैनात रहे दरोगा रामेश्वर यादव ने ऐसा कृत्य कर दिया कि उन्हें लाइन हाजिर होना पड़ा।

क्या है मामला : पहला मामला सामने आया एक एक्सीडेंट का जिसमे ट्रैक्टर से एक बाइक चालक को गंभीर चोट लगी थी।

घायल व्यक्ति और ट्रैक्टर मालिक के बीच ईलाज कराने को लेकर सुलह हो जाने के बावजूद रामेश्वर यादव पर  ट्रैक्टर छोड़ने के लिये 60 हज़ार रुपये मांगे, जिस पर ट्रैक्टर मालिक द्वारा मजबूरी बस 30 हज़ार दे दिया।

लेकिन और पैसे के लालच में रामेश्वर यादव ने ट्रैक्टर नही छोड़ा जबकि घायल व्यक्ति के बीच लिखित में सुलह हो गया था।जिसका मामला वायरल हुआ था।

दूसरा मामला : इस मामले का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें मुकदमे से नाम निकालने को लेकर किसी व्यक्ति से फ़ोन पर पैसे के लेन देन हो रहा था।

दोनों मामला सामने आने के बाद विभाग की किरकिरी कराने वाले दरोगा रामेश्वर यादव सहित अन्य मामलों अलग अलग थानों के दरोगा सिपाही सहित 05 लोगों को पुलिस अधीक्षक लाइन हाजिर कर दिया।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Durgesh rai kushinagar
Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version