Home कुशीनगर समाचार अहिरौली बाजार कुशीनगर में दरोगा का एक महिला को भद्दी-भद्दी गाली देने का वीडियो...

कुशीनगर में दरोगा का एक महिला को भद्दी-भद्दी गाली देने का वीडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित

अहिरौली बाजार के दरोगा का वीडियो वायरल, निलंबित

0

कुशीनगर : जिले में लगातार पुलिसकर्मियों के कारनामे के वीडियो सामने आ रहे है। और उस पर संज्ञान लेकर एसपी धवल जायसवाल लगातार कार्यवाही भी कर रहे लेकिन लग रहा उसका असर कुछ खास नही हो रहा।

अभी 03 सितंबर को कसया तहसील का पटहेरवा एसओ का मामला ठंडा नही पड़ा तब तक एक नया मामला अहिरौली बाजार थाने से आ गया।

जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है जिसमें अहिरौली बाजार थाने के एसआई सुनील सिंह वीडियो में किसी मामले में घर गये है।

तथा वहां महिला से लड़के के बारे में पूछताछ के दौरान महिला को भद्दी-भद्दी गाली देते वीडियो में नजर आ रहे है।

मामला सामने आने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर मामले की जांच सीओ कसया को सौप दी है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version