Home कुशीनगर समाचार तमकुहीराज कुशीनगर: ज़मीनी विवाद में संघर्ष, बुजुर्ग महिला की गई जान

कुशीनगर: ज़मीनी विवाद में संघर्ष, बुजुर्ग महिला की गई जान

0

कुशीनगर: विशुनपुरा थाना क्षेत्र के जंगल नौवगंवा में आज एक ज़मीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

यह घटना दो पक्षों के बीच ज़मीन के मालिकाना हक को लेकर हुए विवाद में जबरदस्त पथराव के दौरान हुई।जानकारी के अनुसार, जंगल नौवगंवा में ज़मीन को लेकर दो पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा था।

आज यह विवाद उस समय और बढ़ गया जब दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते जमकर पथराव शुरू हो गया। इस दौरान एक ईंट 55 वर्षीय महिला को जा लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,

सीओ तमकुहीराज व स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत की और उन्हें शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version