जिले में खाद की कालाबाजारी और किसानों की समस्याओं के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के हालिया औचक निरीक्षण का कोई सकारात्मक प्रभाव नहीं दिखा है। रात के अंधेरे में यूरिया की अवैध बिक्री जारी है, जिससे किसानों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
- कालाबाजारी का जारी रहना: बीते दिनों खाद की किल्लत और कालाबाजारी की शिकायतों के बाद कृषि मंत्री ने जिले में औचक निरीक्षण किया था, लेकिन इसके बावजूद रात में यूरिया की बिक्री जारी है।
- बी०पैक्स देवतहाबाली समिति पर किसानों की भीड़: नेवुआ नौरंगिया विकास खंड के बी०पैक्स देवतहाबाली समिति पर किसानों की भीड़ लगी हुई है, जहां सचिव मार्कण्डेय चौरसिया निर्धारित कीमत से अधिक वसूल रहे हैं यह आरोप किसान लगा रहे है।
- विभागीय आदेश की अवहेलना: कृषि विभाग ने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही खाद की बिक्री का आदेश दिया था, लेकिन यह आदेश रात में धड़ल्ले से तोड़ा जा रहा है।
- मूल्य वृद्धि: यूरिया की निर्धारित कीमत प्रति बोरी 266.50 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए, लेकिन सचिव द्वारा इससे अधिक कीमत वसूली जा रही है।
- नेवुआ नौरंगिया विकास खंड के बी०पैक्स देवतहाबाली समिति का रात्रि के समय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां देर रात नियम विरुद्ध खाद बिक्री की जा रही है।