Home कुशीनगर समाचार हनुमानगंज कुशीनगर में बारिश के पानी को लेकर मारपीट, 01 की हालत गंभीर

कुशीनगर में बारिश के पानी को लेकर मारपीट, 01 की हालत गंभीर

0

कुशीनगर : जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बारिश के पानी के बहाव को लेकर दो पक्षों के बीच सोमवार को जमकर मारपीट हुई।

इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों से सात लोग घायल हो गए, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव में बारिश के पानी के निकासी को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो जल्द ही हाथापाई और लाठी-डंडों के इस्तेमाल तक पहुंच गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प साफ तौर पर देखी जा सकती है।

स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version