कुशीनगर में होमगार्ड की 624 पदों पर भर्ती, 18 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ

0
8
kushinagar homegurd bharti

यूपी में होमगार्ड की भर्ती लगभग 41424 सीटों के लिये आई है जिसमे कुशीनगर जनपद के लिए 624 पदों पर भर्ती होगी, भर्ती की पूरी प्रक्रिया यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड करेगा जिसके लिए आवेदन ऑनलाइन शुरू हो चुके है।

कुशीनगर में कैटेगरी-वाइज रिक्तियों का विवरण

कुशीनगर जिले में होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए कुल 624 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों का आरक्षण श्रेणीवार इस प्रकार निर्धारित किया गया है:

कुल रिक्त पदों में से अनारक्षित (UR) वर्ग के लिए 251 पद रखे गए हैं। अनुसूचित जाति (SC) वर्ग को 131 पद तथा अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग को 12 पद आवंटित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 168 पद निर्धारित किए गए हैं, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के candidates के लिए 62 पद सुरक्षित किए गए हैं। इस प्रकार सभी श्रेणियों को मिलाकर रिक्तियों की कुल संख्या 624 होती है।

श्रेणीपदों की संख्या
अनारक्षित (UR)251
अनुसूचित जाति (SC)131
अनुसूचित जनजाति (ST)12
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)168
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)62
कुल पद624

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियाँ

भर्ती प्रक्रिया की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 से प्रारंभ होकर 17 दिसंबर 2025 तक चलेगी। इन्हीं तिथियों के भीतर अभ्यर्थी आवेदन शुल्क भी जमा कर सकेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने शुल्क जमा कर दिया है, उनके लिए जमा किए गए शुल्क के समायोजन (Adjustment) की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

विवरणप्रारम्भ तिथिअंतिम तिथि
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि18.11.202517.12.2025
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि18.11.202517.12.2025
जमा किए गए शुल्क का समायोजन18.11.202520.12.2025

Download Notification

Online Apply here

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.