Home कुशीनगर समाचार कुशीनगर जिले से लगे बिहार प्रांत के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र...

कुशीनगर जिले से लगे बिहार प्रांत के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र में लगी आग

0

कुशीनगर जिले से लगे बिहार राज्य के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र में नौरंगिया के समीप शनिवार की दोपहर बाद अचानक आग लग गई। तेज गति पछुआ ने आग का साथ दिया तो लगभग 60 एकड़ जंगल आग की चपेट आ गया। इसमें वन्य जीवों सहित कीमती पेड़ों को अधिक क्षति पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।  सूचना पर बिहार के बगहा जिले के फायरब्रिगेड की टीम पहुंची।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version