Home कुशीनगर समाचार बड़ी खबर: कुशीनगर में 25 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, पशु तस्करों से...

बड़ी खबर: कुशीनगर में 25 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, पशु तस्करों से साठगांठ के आरोप में कार्यवाही

0

कुशीनगर जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एडीजी गोरखपुर ने 25 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। इनमें 2 थाना प्रभारी, 3 चौकी प्रभारी और विभिन्न रैंकों के अन्य अधिकारी शामिल हैं।

आरोप है कि ये पुलिसकर्मी पशु तस्करों के साथ साठगांठ कर रहे थे, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।
इस कार्रवाई में कसया थाना प्रभारी अमित शर्मा समेत 2 एसआई और 1 सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है।

इसके अलावा, पटहेरवा थाने से 1 एसआई और 3 कांस्टेबल, खड्डा थाने से 1 सिपाही, एएचटी से 1 सिपाही, चौराखास थाने के 2 सिपाही, हाटा कोतवाली के एसएसआई और 5 सिपाही, तथा तरयासुजान थाना से 2 दारोगा और 2 सिपाही लाइन हाजिर किए गए हैं।

तमकुहीराज थाना प्रभारी समेत 1 दारोगा और 1 सिपाही पर भी कार्रवाई की गई है।यह कार्रवाई पशु तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है, जहां पुलिस अधिकारियों की कथित मिलीभगत से तस्करों को संरक्षण मिल रहा था। इस मामले में आंतरिक जांच के बाद कार्रवाई की गई है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version