Home कुशीनगर समाचार मानसिक रूप से कमजोर, एक अज्ञात लावारिश महिला ने बच्ची को जन्म...

मानसिक रूप से कमजोर, एक अज्ञात लावारिश महिला ने बच्ची को जन्म दिया

0

कुशीनगर: कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कुबेरस्थान बाजार स्थित बिजली घर के निकट में चबूतरे पर शुक्रवार की सुबह  मानसिक रूप से कमजोर एक अज्ञात लावारिश महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। बाजार  की आस-पास की महिलाओं के मदद से बच्ची तथा उसकी मां को  स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। लोगो का कहना है की  लगभग तीन से चार वर्ष पहले से मानसिक रूप से विक्षिप्त एक लगभग तीस वर्षीय महिला कुबेरस्थान नगर में लावारिश हाल में रहती थी, जो किसी तरह अपना पेट पालती तथा कहीं भी अपनी रात गुजार लिया करती थी। रोज की भांति मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला गुरुवार की रात में कुबेरस्थान बिजली घर के बगल में स्थित चबूतरे पर सो गई। अचानक शुक्रवार की सुबह  उसे प्रसव पीड़ा होनी शुरू हो गई और उसने चबूतरे पर ही एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दे दिया। प्रसव के दौरान प्रसव पीड़ा से कराह रही उस बच्ची के रोने की आवाज सुन कर आस पास की महिलाएं भी वहाँ जमा हो गईं और प्रसूता तथा उस बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। इस मामले की जानकारी कुबेरस्थान पुलिस को सूचना होने पर , थानाध्यक्ष कुबेरस्थान भी अस्पताल पहुंच गये और चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी।  सूचना मिलने के  बाद ही चाइल्ड लाइन टीम के में सदस्य हिमांशु पाठक तथा नीतू पहुंचे। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स  ने बच्ची को चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया नवजात को बाल संरक्षण समिति कुशीनगर को सौंप दिया गया, जबकि प्रसूता का इलाज कुबेरस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version