Home कुशीनगर समाचार कुशीनगर के युवक की गुजरात में मौत

कुशीनगर के युवक की गुजरात में मौत

0

कुशीनगर :पटहेरवा थाना के ग्राम नोनिया पट्टी निवासी एक युवक की गुजरात में सर्प के काटने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है।जानकारी के अनुसार नोनिया पट्टी निवासी प्रदीप चौहान पुत्र राजा चौहान उम्र 22 वर्ष भावनगर, गुजरात में एक प्राइवेट कम्पनी में वेल्डर  था। एक सप्ताह पूर्व रविवार शाम को कार्य करने के बाद रुम पर वापस लौट रहा था कि रास्ते में  उसे किसी जहरीले सर्प ने डंस लिया। वहां के स्थानीय लोगो ने आनन-फानन में भावनगर, गुजरात के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां एक सप्ताह उपचार के बाद रविवार को उसकी मौत हो गई।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version