Home कुशीनगर समाचार कुशीनगर,बुद्ध मंदिर की निगरानी होगी अब सेटलाईट द्वारा

कुशीनगर,बुद्ध मंदिर की निगरानी होगी अब सेटलाईट द्वारा

0

कुशीनगर- भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल सहित उसके आस-पास के क्षेत्रों की निगरानी अब इसरो के उपग्रह करेगे तथा पूरी डाटा को हेडऑफिस भेजते रहेगे .मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार इसरो द्वारा क्षेत्र में अवैध निर्माण, धरातलीय संरचना,सुरक्षा के साथ-साथ आबादी की गतिविधियों की भी जानकारी उपग्रह द्वारा एकत्र की जाएगी। पुरे देश के 100 महत्वपूर्ण स्मारकों पर प्रयोग के तौर पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा निगरानी की जानी है। विभाग ने कर्नाटक के कुछ स्मारकों पर कार्य शुरू कर दिया है। शीघ्र ही देश के अन्य स्मारकों की निगरानी भी शुरू होगी, उनमें कुशीनगर महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर भी शामिल है।

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version