Home कुशीनगर समाचार लाठीचार्ज में मारे गए शिक्षक के परिवार ने सरकार द्वारा दि गयी...

लाठीचार्ज में मारे गए शिक्षक के परिवार ने सरकार द्वारा दि गयी सहायता लेने से मना किया

0

कुशीनगर: लखनऊ में पुलिस की लाठीचार्ज में मारे गए शिक्षक डॉ. रामशीष सिंह के परिवार ने प्रदेश सरकार द्वारा दि गयी पांच लाख रूपये की सहायता लेने से मना कर दिया है.इस घटना के बाद से परिवार सहित पुरे जिले के शिक्षको में सरकार के खिलाफ भारी रोष है. शिक्षक संगठनो का कहना है की यह मामला निर्दोष शिक्षक की हत्या है जिसे पुलिसकर्मीयो ने अंजाम दिया है,उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कारवाही की जाये.

गौरतलब है की बुधवार को लखनऊ में पुलिस द्वारा किए गये लाठीचार्ज में कुशीनगर के श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के अध्यापक डॉ. रामशीष सिंह की मौत हो गई थी. जिस पर मुख्यमंत्री ने पांच लाख रुपये सहायता के रूप में परिवार को देने की घोषणा की थी.जिसे परिवार में उनके भाई ने कड़े शब्दों में कहा की मुख्यमंत्री हमारे गांव आए या किसी प्रतिनिधि को भेजे हम उन्हें चुनान लड़ने के लिए पांच लाख रुपये दे रहे है.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version