Home कुशीनगर समाचार जिले के भाजपा प्रत्याशी के पुत्री पर जानलेवा हमला

जिले के भाजपा प्रत्याशी के पुत्री पर जानलेवा हमला

0

कुशीनगर : जिले के तमकुही बिधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी जगदीश मिश्रा उर्फ़ बाल्टी बाबा के पुत्री पर पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्र के परिजनों द्वारा जानलेवा हमला करने का ख़बर सूत्रो से मिला है।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार
बाल्टी बाबा की पुत्री प्रचार कर रही थी प्रचार करते हुये गाव तरया लक्षिराय प्रचार के दौरान आपसी कहासुनी के बाद  पूर्व विधायक नंदकिशोर एव निर्दल प्रत्याशी के रूप में किस्मत अजमा रहे नंदकिशोर मिश्रा के  परिजन जानलेवा हमला कर दिए हमले में बाल्टी बाबा की पुत्री डॉ संध्या मिश्रा सहित दो लडकियों सहित पाच लोग घायल होना बताया जा रहा है ।
सभी का इलाज तमकुही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही में चला तथा उन्हें बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल भेज दिया गया.

डा. संध्या ने  तरयासुजान थाने में मामला दर्ज करा दिया है  पुलिस ने दो नामजद तथा 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, छेड़छाड़, तोड़फोड़ सहित कई धाराओं में कायम किया है। इस मामले में पूर्व विधायक के चचेरे भाई बृजकिशोर मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version