Home कुशीनगर समाचार एक ही थानों में सालों से जमे रहने वाले पुलिसकर्मीयो पर होगी...

एक ही थानों में सालों से जमे रहने वाले पुलिसकर्मीयो पर होगी कारवाही

0

कुशीनगर (प्रभात):प्रदेश में नयी योगी सरकार आने के बाद खासकर पुलिस विभाग की कार्यशैली में बदलाव देखने को मिल रहा है,इसी कड़ी में कुशीनगर पुलिस के मुखिया ने रविवार को जिले के सभी उपनिरीक्षक,चौकी इंचार्ज,अधिकारिओ संग पुलिस लाइन में बैठक कर आवश्यक कड़ी दिशा निर्देश दिये.

मिली खबर के अनुसार एसपी राजू बाबु सिंह ने पुलिस लाइन में रविवार को गोष्टी का आयोजन किया जिसमे प्रभारी,अधिकारी,उपनिरीक्षक,चौकी प्रभारी कर्मचारीगण मौजूद  रहे उस दौरान एसपी कुशीनगर ने निर्देश दिया किया की ऐसे सभी पुलिस कर्मचारियों को चिन्हित करके कार्यवाही की जायेगी, जो एक ही स्थान पर जमे रहना चाहते है तथा अपना राजकीय कार्य न करके अवैध गतिविधियों में संन्लिप्त होने का प्रयास करते है.

तथा जिले में अवैध शराब, अवैध बालू, मिट्टी खनन,अवैध लकड़ी कटान इत्यादि का धन्धा करने वाले अपराधियों की सूची तैयार कर इनके खिलाफ सख्त कारवाही के निर्देश दिये.

ऐसे सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को चिन्हित किया जायेगा जो इस प्रकार के अबैध कारोबारियों को संरक्षण देते है, साथ ही  लम्बित विवेचना को जल्द निपटाने व अभीलेखों के सही तरह से रख रखाव का निर्देश दिया.

Prabhat

कुशीनगर लाइव.com के साथ विगत 05 वर्ष से जुडाव,जो कुशीनगर लोकप्रिय न्यूज़ साइट है.जहा प्रतिदिन हजारों लोग साइट पर विजिट करते है.

Advertiseing

NO COMMENTS

Exit mobile version